नमस्कार मित्रों ,
आज के इस लेख में हम जानेंगे कि चरित्र प्रमाण के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ? अक्सर उन सभी व्यक्तियों को पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है, जो किसी सरकारी या निजी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करते है या किन्ही अन्य कार्य के सम्बन्ध में चरित्र प्रमाण पत्र की मांग की जाती है।
ऐसे में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए व्यक्ति को अपने क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना होता है। पुलिस द्वारा व्यक्ति से जुड़े उन कार्यो का अवलोकन , खोज, जाँच की जाती है कि भूतकाल में उसपर किसी प्रकार का कोई आपराधिक मुक़दमा या कोई अन्य कार्यवाही तो है या नहीं , इसी की रिपोर्ट के आधार पर चरित्र प्रमाण पत्र बना है।
जानते निम्न बिंदुओं को :-
- चरित्र प्रमाण पत्र क्या है ?
- चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ?
इन दोनों बिंदुओं को विस्तार से जानते है।
1. चरित्र प्रमाण पत्र क्या है ?
चरित्र प्रमाण पत्र जो किसी भी व्यक्ति के सन्दर्भ में उसके सामाजिक व्यव्हार की एक अच्छी छवि प्रदर्शित करता है कि व्यक्ति का समाज में कैसा चरित्र, आचरण है, उसकी समाजिक स्थिति कैसी है, उसपर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज न ही किसी प्रकार की कोई फौजदारी कार्यवाही लंबित है। व्यक्ति अच्छी छवि के साथ साथ एक सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्ति है।
चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है निम्न कार्यों में :-
- उच्च शिक्षा हेतु विश्वविद्यालयों अन्य शैक्षिणिक संस्था में प्रवेश के लिए।
- नौकरी के लिए चरित्र सत्यापन हेतु।
- पासपोर्ट व्के वीसा जारी करने के दौरान आवेदक के चरित्र के सत्यापन हेतु।
- शास्त्र के लिए आवेदन के लिए आवेदक के चरित्र सत्यापन हेतु।
- अन्य परिस्थितियों में आवशयकता पड़ने पर चरित्र प्रमाण पत्र की मांग की जाती है।
2. चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ?
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आपको निम्न बातों का ध्यान देना होगा :-
- किस उद्देश्य के लिए चरित्र प्रमाण पत्र चाहिए। ( नौकरी , पासपोर्ट , वीसा या अन्य हेतुक )
- अपने क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पता।
- निजी जानकारी स्पष्ट व् सही।
- सभी सुसंगत दस्तावेजों को संग्लन करना।
- अन्य।
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन का प्रारूप
सेवा में,
श्रीमान ,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
( कार्यालय का पता )
जिला -
विषय - आवेदन पत्र बाबत चरित्र प्रमाण पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी ( प्रार्थी का नाम, उम्र , पिता का नाम , निवास स्थान ) का निवासी है। प्रार्थी को को चरित्र प्रमाण पत्र की आवशयकता ( यहाँ पर जिस कार्य हेतु चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है उसका जिक्र ) है।
यह कि प्रार्थी के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई भी आपराधिक शिकायत न तो किसी थाने में दर्ज है और न ही किसी प्रकार का कोई परिवाद व् मुकदमा किसी न्यायालय में संस्थित व् लंबित है।
यह कि प्रार्थी एक व्यवहारिक, सामाजिक व् अच्छे आचरण वाला प्रतिष्ठित व्यक्ति है, जिसको चरित्र प्रमाण पत्र उसके उज्जवल भविष्य के लिए अति आवश्यक है।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा की जाये। प्रार्थी सदा आभारी रहेगा।
दिनांक प्रार्थी / आवेदक
नाम :-
पिता :-
सम्पर्क सूत्र :-
संग्लन दस्तावेज़ :-
- आधार कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- शपथ पत्र।



No comments:
lawyerguruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।